राज्य
विधायक चेतन पटेल के नेतृत्व ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
छतरपुरा को नवगठित पंचायत में जोड़ने का जताया विरोध

इटावा क्षेत्र में पंचायतों के पुनर्गठन के बाद विरोध के स्वर थमने का नाम नहीं के रहे है जिसके चलते आज छत्रपुरा गाँव के लोगो ने ग्राम पंचायत तलाव से हटाकर नवगठित पंचायत भोपालगंज में जोड़ने का विरोध जताते हुए पीपल्दा विधायक चेतन पटेल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया
वर्तमान पंचायत तलाव की दूरी मात्र 2 किमी हैं, तथा नवगठित पंचायत की दूरी 10 किमी है, ग्रामीणों की मांग हैं की छत्रपुरा को यथावत तलाव पंचायत में ही रखा जाए,ग्रामीणों ने आगामी चुनावों के बहिष्कार की बात कही,तथा पुरजोर विरोध किया जायेगा,ज्ञापन देने वालों में पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना,हंसराज मीणा, लटूरलाल,बाबूलाल,धनराज,नरेश मीणा, रमेश, मुकुट मीणा, पवन,पप्पू कुशवाह,लोकेश,मनीष,नीरज,शिवम,दीपू आदि ग्रामीण मौजूद रहे