राज्य

परिवहन विभाग की ऑनलाइन सुविधाओं के लिए वाहन पोर्टल पर मोबाइल अपडेट करना जरूरी

डिजिटल सेवा : ईकेवाईसी प्रक्रिया के जरिए अपडेट कर सकेंगे वाहन स्वामी

गोलू राठौर रामगंजमंडी

रामगंजमंडी परिवहन विभाग की ओर से आमजन को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वाहन रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिकांश सेवाएं अब वाहन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इन सेवाओं का लाभउठाने के लिए यह आवश्यक है कि वाहन मालिक का सही और सक्रिय मोबाइल नंबर पोर्टल पर अपडेट हो।डीटीओ रामचरण मीणा ने बताया कि वर्तमान में बहुत से वाहन स्वामियों का मोबाइल नंबर पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है या पुराना नंबर दर्ज है। जिससे उन्हें ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने में परेशानी होती है। इसलिए सभी वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि वे तुरंत अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें। मोबाइल नंबर अपडेट करने से वाहन संबंधित समस्त सेवाओं की स्थिति की जानकारी सीधे ही एसएमएस या वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी। वाहन मालिक अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड आधारित ईकेवाईसी प्रक्रिया के जरिए बहुत ही सरलता से अपडेट कर सकते हैं।

इसके लिए किसी दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड की प्रमाणीकरण प्रक्रिया को पूरा करें और आपका मोबाइल नंबर सुरक्षित रूप से अपडेट हो जाएगा। अपना नंबर अपडेट करने के लिए वाहन सिटीजन सर्विस
https://vahan.pariva
han.gov.in/vahanserv ice वेबसाइट पर जाएं। वाहन नंबर डालकर अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन चुने। चैसिस नंबर के 5 डिजिट डालकर, आधार कार्ड नंबर डाले। इसके बाद ओटीपी डालकर वेलिडेट करे। वाहन नंबर और आवश्यक विवरण भरें। मोबाइल नंबर डालकर अपडेट पर क्लिक करे। कार्यालय में भी करवा सकते हैं मोबाइल नंबर अपडेट यदि मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आ रही है तो वाहन स्वामी परिवहन कार्यालय में भी संबंधित शाखा में आरसी प्रस्तुत कर मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *