हर्षोल्लास से मनाई लोक देवता देवनारायण मंदिर की तृतीय वर्षगांठ

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के बूढ़ादीत कस्बे स्थित लोक देवता देवनारायण मंदिर के तृतीय वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कस्बे सहित आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग पहुंचे । पूर्णाहुति के अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पूर्णाहुति के अवसर पर भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर मुख्य अतिथि रहे । जिन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को शिक्षा में पिछड़ रहा है ।
ऐसे में आगे आने की जरूरत है। गुर्जर समाज पर्यावरण प्रेमी है जो गाय व पेड़ों की पूजा करता है । और उनके संरक्षण के लिए हमेशा लगा रहता है । लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में पीछे रहा है। समाज को जागरुक होकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है । वहीं वशिष्ठ अतिथि प्रधान प्रतिनिधि मोनू सनाढ्य , पंचायत समिति सदस्य हेमंत शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कृपा शंकर मीणा भाजपा मंडल अध्यक्ष चेतराम मीणा कोऑपरेटिव बैंक समिति सदस्य गजेंद्र मीणा व वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश झालानी रहे,। जबकि अध्यक्षता सरपंच भैरूलाल सुमन ने की समिति द्वारा जनप्रतिनिधियों से मंदिर परिसर के विकास की मांग की । इस पर ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा इंटरलॉकिंग लगाने पंचायत समिति प्रधान द्वारा पानी की टंकी और टीन शेड लगाने के घोषणा की गई ।