राज्य

प्रमुख शिवधाम तिलस्वां महादेव के सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का हुआ समापन

हज़ारों श्रद्धालुओ ने पवित्र कुंड में डुबकी लगा कर किए तिलस्वां महादेव के दर्शन

*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* जिले के प्रमुख शिवधाम तिलस्वां महादेव में सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का समापन हुआ। विगत सात दिनो के मेले मे हज़ारों श्रद्धालुओ ने तिलस्वां महादेव मंदिर पहुँचकर यहाँ बने विशाल पवित्र कुंड में स्नान कर भगवान तिलस्वॉ नाथ के दर्शन किए। तिलस्वां ग्राम पंचायत, मंदिर ट्रस्ट, संघर्ष समिति और पुजारी संघ ने विधायक, प्रशासन और पुलिस विभाग को मेला सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया। होली तक बर्तन, मनिहारी और लोहे के सामान की 100 दुकानें लगी रहेंगी।


किसान मेले में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। रोजमर्रा का सामान भी खरीदा रहा है। मेले मे पुलिस विभाग की 112 गाड़ी लगातार गश्त करती रही, जिससे अपराधों पर अंकुश लगा। कुंड और नदी में चौकीदार तैनात किए गए, जिससे पहली बार डूबने की कोई घटना नहीं हुई। पहली बार स्वचालित शौचालय भी लगाया गया। मंदिर ट्रस्ट ने सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। मेले में भक्तों के मनोरंजन के लिए डोलर, चक्री और डिस्को झूले लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रृद्वालुओ ने डोलर, चकरी, डीस्को झूला, बड़े झूले का आनंद लिया। संघर्ष समिति ने मंदिर परिसर में फूलों की सजावट करवाई। कृष्णा टेंट हाउस कास्या की ओर से निशुल्क लाइटिंग की व्यवस्था की गई। भामाशाह छीतर धाकड़ कास्या ने इसमें सहयोग दिया। मेले में विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी बिजौलिया अजीत सिंह राठौड़, विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल, विकास अधिकारी बिजौलिया अशेष शर्मा, वृत्त निरीक्षक मांडलगढ़ बाबूलाल बिश्नोई, बिजौलिया तहसीलदार ललित डीडवानिया, बिजौलिया थानेदार लोकपाल सिंह, कास्या चौकी प्रभारी नरेश सुखवाल, डॉक्टर बुद्धि प्रकाश मीणा, भू निरीक्षक संजय पाराशर, एईएन विद्युत विभाग ललित मेवाड़ा, पीडब्ल्यूडी विभाग के राजकुमार कुरडिया मौजूद रहे। मंदिर महंत पूर्णाशंकर पाराशर, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर, मंदिर ट्रस्ट मांगीलाल धाकड़, तिलस्वां पंचायत प्रशासक कैलाश रेगर, ग्राम विकास अधिकारी छुटन शर्मा, संघर्ष समिति अध्यक्ष भवानी शंकर अहीर, कुशल शर्मा, लादू अहीर, पुजारी घनश्याम पाराशर और गिरधर पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *