राज्य

प्रदेश का बजट रामगंजमंडी को मिली बड़ी सौगाते

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजंमडी

प्रदेश सरकार द्वारा घोषित बजट प्रदेश के साथ रामगंजमंडी के लिए लाभकारी साबित हुआ है और इस बजट से रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगातें मिली है

चेचट को मिला 132 केवी जीएसएस, मोड़क में आईटीआई, रामगंजमंडी जुल्मी सड़क चौड़ाई व सुदृड़ीकरण 15 करोड़, गोविंदा से मदनपूरा रोड चौड़ाइकरण 35 करोड़, सुकेत को मिला कन्या महाविद्यालय, ताकली बांध से रामगंजमंडी शहर ओर कोटा स्टोन औद्योगिक क्षेत्र के लिए 111 करोड़ की पेयजल परियोजना भाजपा नेता अखलेश मेड़तवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और वित्त मंत्री दिया कुमारी कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का जताया आभार
विधानसभा मीडिया प्रभारी अखिलेश मेडतवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ बजट रामगंज मंडी विधानसभा को दिया इस पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला जिला महामंत्री नरेंद्र राजा यूपी जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर प्रधान कलावती मेघवाल जिला कोषाध्यक्ष गोपाल गर्ग पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन कौशल बाफना भाजपा नेता बाबूलाल मेघवाल ओमप्रकाश मेघवाल फौजी मंडल प्रतिनिधि गौरीशंकर महात्मा महेश श्रीवास्तव मनोज जैन हुकुम सुथार जुगराज सिंह हाडा युवा नेता नितिन शर्मा अजय सिंह भदोरिया सुधीर सुनेजा भाजपा मंडल अध्यक्ष शहर शैलेश कल चेचट अध्यक्ष हंसराज राय का मोड़क अध्यक्ष सांवरलाल मेघवाल खैराबाद मंडल अध्यक्ष जयवीर सिंह ज्ञानचंद शर्मा नगर महामंत्री धर्मपाल घाटोर नगर उपाध्यक्ष विशाल जैन पार्षद रामेश्वर अहीर शिवराज मीणा धीरज जैन चेलावत सतीश गौतम लोकेश पावेचा सागर महाराज सुरेंद्र सिंह युवा नेता संदीप सिंह चंद्रावत उमेश माहेश्वरी अभिषेक सेन नवीन प्रजापत सद्दाम भाई काका राजकुमार धाकड़ मोहित पोरवाल विजय सेन बंटी सेन संजय धाकड़ महेश नामदेव लोकेश जी अजोलिय महिला मोर्चा अध्यक्ष रुक्मणी गहलोत युवा नेता दिनेश मेघवाल सूरज बेरवा कृषिउपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता भगवत सिंह कैलाश माली विजय प्रजापत पार्षद वीरेंद्र सिंह वर्षा जैन उत्तम जैन कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लोकप्रिय विधायक और मंत्री श्री मदन दिलावर का आभार जताया


और कहां की तकलीबान परियोजना से कोटा स्टोन औद्योगिक क्षेत्र से मजदूरों को पीने का पानी मिलेगा कोटा स्टोन व्यापारी की बरसों पुरानी मांग भी इस बजट में पूरी हुई कोटा स्टोन व्यापारियों ने भी हर्ष व्यक्त कल राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया राजस्थान सरकार द्वारा पीएम किसान निधि को बढ़ाकर 2000 से 3000 किया गया बिजली में जो गरीबों को छूट दी जा रही थी वह 100 यूनिट से बनाकर डेढ़ सौ यूनिट की जो सराहनीय कार्य है इसे पता चलता है कि राज्य सरकार गरीब और आम जनता की ज्यादा चिंता करती है

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *