मोड़क पुलिस ने सटटे की खाईवाली करते 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 10460 सट्टा राशि जब्त

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी,मोड़क थाना पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10460 सट्टा राशि जब्त की है। कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि मोड़क थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में सट्टे के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया था । टीम ने मोड़क मे अलग अलग स्थानों पर दबिश दी उसके बाद सट्टे की खाईवाली करते हुए 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा रकम 10460 रुपए बरामद किए है। मामले में खाईवाल को गिरफतार किया है।
1- अमजद खान पुत्र सलीम खान उम्र 25 साल निवासी सुकेत रोड रामगंजमंडी 2- जगदीश चंद पुत्र नाथूलाल उम्र 64 साल निवासी मोडक स्टेशन 3 अब्दुल हबीब कुरेशी उर्फ गुड्डा पुत्र खुदा बख्श उम्र 48 साल निवासी मोडक स्टेशन को गिरफ़्तार किया गया।