ऐएसआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के श्रमिको ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
ईपीएफओ अकाउंट में जन्मतिथि सही करने की माँग

गोलू राठौर
संवाददाता
रामगंजमंडी
राजस्थान माइंस वर्कस यूनियन के संगठन मंत्री रमेश यादव ने बताया कि ऐ एस आई इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के अधिकारीयों से यूनियन के पदाधिकारियों व श्रमिको द्वारा पिछले 6 महीनो लगातार गुहार लगाई जा रही हैं कि श्रमिकों की जो जन्मतिथि कंपनी रिकार्ड में गलत चढ़ी हुई हैं उसे सही किया जाये इस संबंध में श्रमिकों द्वारा समय-समय पर अपने ओरिजिनल दस्तावेज जिनमें स्कूल की T.C, आधार कार्ड, वोटर आई डी कॉर्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेज दिखाये परन्तु ASI कंपनी अधिकारियों ने श्रमिको को समय से पूर्व रिटायर करने के लिये षड्यंत्र रचते हुए प्रार्थी श्रमिको की जन्मतिथि सही नही की।
इस कारण मजबूर होकर प्रार्थी श्रमिकों ने EPFO पोर्टल पर शिकायत लगाई परन्तु ASI इंडस्ट्रीज की जड़े इतनी मजबूत है कि प्रार्थी श्रमिकों की शिकायत पर EPFO पोर्टल पर भी सुनवाई नही हुई फिर प्रार्थी ने परिवेदना पोर्टल व पीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी तो उसे भी कंपनी द्वारा रदद्द कर दिया गया मजबूर होकर प्रार्थी श्रमिकों ने सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) कोटा को शिकायत की उन्होंने भी कंपनी अधिकारियों को समझाया परन्तु कंपनी अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगी।
श्रमिको की जन्मतिथि तो कंपनी द्वारा सही नही कि जाती बल्कि श्रमिको कंपनी अधिकारियों द्वारा श्रमिकों को बुलाकर आधार कॉर्ड में जन्मतिथि गलत करवा के लाने के लिये दबाव डाला जाता हैं और बोला जाता हैं कि यदि श्रमिकों ने आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत नही करवायी तो कंपनी द्वारा रिटायरमेन्ट के बाद उनका पीएफ़ फंड ग्रेजुटीं रोक दी जाएगी।
यूनियन के उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने उपखंड अधिकारी साब को ज्ञापन देते हुए स्पष्ट रूप बोला हैं कि यदि प्रार्थी सभी श्रमिकों के अपलोड किये दस्तावेज गलत हो तो प्रार्थी जो भी श्रमिक दोषी पाया जाता हैं उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिये कंपनी प्रशासन स्वतंत्र हैं और यदि श्रमिको के दस्तावेज सही हैं तो प्रार्थी श्रमिको की जन्मतिथि पी. एफ. रिकॉर्ड में गलत दर्ज है उसे सही करने के लिये कंपनी प्रशासन को पाबंद किया जाये मोहम्मद आसिफ ने आगे बताया कि कंपनी पूर्व में भी कही श्रमिको को जन्मतिथि में हेर- फेर करके समय से पूर्व रिटायर कर चुकी हैं।
यूनियन के कोषाध्यक्ष राकेश मालव ने बताया कि कंपनी प्रशासन यूनियन की शराफत को यूनियन की कमजोरी समझने की भूल ना करे अगर कम्पनी प्रशासन ने श्रमिक की जन्मतिथि ठीक नही की तो आगामी दिनों में यूनियन द्वारा आंदोलन किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी कंपनी प्रशासन होगी ज्ञापन देते समय दिलीप, सुशीला बाई, भागचंद, पुरीलाल, फूलचंद, अशोक आदि श्रमिक मौजूद थे।