हाडोती आदिवासी मीणा छात्रावास समिति की बैठक संपन्न

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. नगर में श्री हाडोती आदिवासी मीणा छात्रावास समिति की बैठक अध्यक्ष महावीर प्रसाद मीणा कालारेवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में समिति अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायत झाड़गांव में हुए मीणा समाज के विवाह सम्मेलन में बची हुई 58 हजार 740 रूपए की राशि को झाडगांव वासियों द्वारा मीणा समाज छात्रावास समिति सुल्तानपुर को दान करने का निर्णय लिया गया है । इसके साथ ही छात्रावास समिति में कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया जिसमें हर ग्राम पंचायत में से 8 से 11 व्यक्ति ग्राम प्रभारी के रूप में नियुक्त किये गए है

जहां इनका कार्य छात्रावास सुल्तानपुर में निर्माण के लिए योगदान राशि एकत्रित करना ओर समिति विस्तार के लिए व्यवस्था करना रहेगा । बैठक में समिति की बैठक हर गुरुवार को आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया इस अवसर पर समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल बगतरी, जल प्रबंधन समिति अध्यक्ष महावीर कचोलिया,समिति कोषाध्यक्ष हंसराज फतेहपुर, समिति के राजेन्द्र अटल मीणा आदि ने भी बैठक में सम्बोधित कर समाज एकता पर जोर दिया ।