राज्य
ताश के पत्तो पर जुआ खेलते 6 गिरप्तार, 14 हजार 750 रूपए नगद जब्त

गोपाल पारीक संवाददाता सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. नगर में स्थानीय पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए देकर अवैध जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 हजार 750 मय ताश के 52 पत्ते के साथ जप्त किया है ।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि इटावा पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी के सुपरविजन में सुल्तानपुर सीआई हरलाल मीणा द्वारा अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही करते हुए हर्षित शक्तावत निवासी जहांगीरपुरा, इंद्रराज नायक, चन्द्रप्रकाश मेहर, बंटी पुत्र जुम्मा खां, निवासी सुल्तानपुर, अनिल कुमार सुल्तानपुर, अशोक पुत्र प्रभुलाल धाकड़ निवासी नोताडा मालियान को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके पास से 14 हजार 750 रुपए में ताश के पत्ते जप्त किए हैं