सांगोद नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सांगोद के नाम सौंपा ज्ञापन

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 1 जनवरी को सांगोद मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में नगरवासियों ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सांगोद को सांगोद नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में ज्ञापन देकर बताया कि सांगोद नगर में हर घर नल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा लाखों रुपया से बने रोड को खोदकर पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है नगर पालिका द्वारा सांगोद नगर में लाखों रुपया की लागत से इंटरलॉकिंग वह सी सी रोड का निर्माण लोगों की सुविधा के लिए किया गया था
अब उन रोड़ों को नई पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदा जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद केवल उसी रोड से निकला बलवा लापरवाही से भर दिया गया है जिससे लोगों को रास्ते में वाहनो वह पैदल चलने में भी काफ़ी परेशानियाँ का सामना करना पड़ रहा है अभी हाल ही में बरसात से पाइपलाइन वाली जगहों में रोड पर गड्ढे पड़ गये हैं जिससे लोगों के एक्सीडेंट हो रहे हैं और जिस भी रोड को पाइपलाइन के लिए खोदा जावे उसी समय नगर वासियों को साथ ही नलो के कनेक्शन भी दे दिया जावे तो बार बार रोड खोदने से नगरवासियों को हो रही समस्या का समाधान होगा साथ ही नगर पालिका द्वारा लाखों रुपये रोड़ो के निर्माण के लिए ख़र्च किए जा रहे हैं उसकी भी बचत होगी साथ ही कालू ख़ाँ की बाड़ी के सामने वार्ड 12 मे नाले के लिए निर्माण का कार्य तीन बार स्वीकृत हो चुका है लेकिन अभी तक उसका का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है जिससे पानी भरा रहता है वह गंदगी फैली हुई रहती है स्टेट बैंक के पास आचार संहिता लगने से पहले पूर्व विधायक भरत सिंह जी कुंदनपुर के द्वारा राज्य सरकार से स्वीकृत लाखों रुपये की लागत से सी सी रोड का निर्माण किया गया था जिसके पास नाले का निर्माण किया गया है उसका पानी बीच में ही भरा रहता है जिससे आने वाले समय में नगरवासियों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा ताखाजी मोहल्ला क़ब्रिस्तान के पास आधा अधूरा नाले का निर्माण किया गया है जिसे उजाड नदी तक पूरा किया जावे नगर में कई शौचालय की पानी की तुतीया टूटी हुई है जिससे शौचालयों में पानी भरा रहता है वह गंदगी फैली हुई है इन सभी समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जावे ज्ञापन देने वालों में सलीम अंसारी पूर्व सरपंच फुलचंद गोचर फ़िरोज़ पठान अंकुर शर्मा जलालुद्दीन अंसारी प्रभुलाल सुमन रफीक़ ठेकेदार असलम अंसारी अमजद अंसारी एफाज हुसैन चाँद भाई नियारगीर बशीर अहमद असग़र अली अंसारी रफीक़ नियारगीर नौमान ख़ान शब्बीर हुसैन शाहरुख़ अंसारी शाकिर टेलर सिराज रंगरेज लियाक़त शाह पप्पू भाई मनियारी मोहम्मद शरीफ़ अनीस पठान साबीर मंसूरी निसार पठान नौशीन ख़ान अनिस खान मोहम्मद फैजान मौजूद रहे