रवि अग्रवाल बने जेसीआई इंडिया अल्युमिनियम क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

कोटा
जेसीआई इंडिया अल्युमिनियम क्लब 2024 का राष्ट्रीय अधिवेशन हैदराबाद स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ। इस कन्वेंशन सेंटर में वर्ष 2024 में जेसीआई इंडिया अल्युमिनियम क्लब की समस्त कार्यकारणी के साथ संपूर्ण भारत के 28 जोन अध्यक्ष एवं उनके सदस्य होने पूरे भारत से बढ़ चढ़ के कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
इस वार्षिक अधिवेशन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर विशेष एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी जैसी इंडिया एल्यूमिनी क्लब के नेशनल गर्वनिंग बोर्ड मेंबर्स को नेशनल अध्यक्ष जे एफ एस आर अनबर्गन जी के द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कड़ी के अंदर जॉन 5 जे सी आई इंडिया जो की संपूर्ण राजस्थान में फैला हुआ है यहां से नेशनल वाइस चेयरमैन जे एफ एस रवि अग्रवाल को 2024 में उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यों एवं उनके द्वारा दी गई मेंबरशिप ग्रोथ के लिए नेशनल चैयरमैन के द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन के अवार्ड डिसटीब्यूशन फंक्शन में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में नेशनल चैयरमैन ने कहा कि जे एफ एस रवि अग्रवाल जो भी कार्य अपने हाथ में लेते हैं उसे पूरी दृढ़ता के साथ सुनियोजित तरीके से पूरा करते हैं जिसका की एक लंबे समय तक सभी के ऊपर प्रभाव रहता है। आपके द्वारा इस वर्ष जीसीए इंडिया एल्यूमिनी क्लब को पॉजिटिव ग्रोथ भी दी गई इसके लिए नेशनल अध्यक्ष ने आपका हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद किया। हैदराबाद हैदराबाद में आयोजित अधिवेशन में मंडल 5 राजस्थान से पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरव माहेश्वरी,योगेश चांडक ,पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनीश महेश्वरी जेसी मनीष चांडक जेसी पीयूष खंडेलवाल जे सी नम्रता जोशी जे सी विभोर लोढ़ा के साथ कई सदस्यों ने किस राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया।