किसान संघ ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा 5सूत्रीय ज्ञापन

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
कोटा जिले के दौरे पर रहे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भारतीय किसान संघ ने पांच सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि सहायक उपनिदेशक कार्यालय रामगंज मंडी प्रभाव से शिफ्ट किया जाए रामगंजमंडी क्षेत्र में बे मौसम बरसात ओला वृष्टि से फसलों में होने वाले नुकसान का तुरंत सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई की जाए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान के खेत को इकाई मानकर किसान की खराब फसल का मुआवजा दिया जाए रामगंज मंडी क्षेत्र में सिंचाई परियोजना से वंचित पंचायत जैसे गा दीयां ,ल खा रिया, अरनिया कला, जुल्मी, सुकेत ,लक्ष्मी पूरा ,सातल खेड़ी पीपा खेड़ी कुदायला, पीपल्दा खैराबाद, हिरियाखेड़ी , सलाव द , गोविन्दा ,रि छ डिया सभी पंचायत को नहर परियोजना में शामिल किया जाए
भारतमाला एक्सप्रेस वे रोड के दोनों तरफ सर्विस रोड किसानों के लिए बनाया जाए उपस्थित प्रवक्ता गोपाल राठौर कोटा जिला कृषि विपणनप्रमुख प्रहलाद धाकड़ अध्यक्ष विजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष राधा किशन शर्मा सह मंत्री जमनालाल विद्यत प्रमुख श्याम सुथार फौजी लड्डू लाल बैसला शंकर सिंह महेंद्र सिंह अन्य किसान उपस्थित थे