राज्य

भीलवाड़ा में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर हुआ घायल

हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पठान उर्फ लॉटरी का एमजी हॉस्पिटल में इलाज जारी, 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात टली

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में हथियार सप्लाई की सूचना पर पुलिस कार्रवाई के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर घायल हुआ है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। मामला हमीरगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार सुबह 4 बदमाशों के हथियार लेकर आने की सूचना पर प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन और हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने इन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी को पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इधर सूचना मिलने के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे हैं। पूरे जिले में इस घटना के बाद नाकाबंदी करवाई गई है। फिलहाल घायल हिस्ट्रीशीटर का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं अस्पताल में सुरक्षा के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ हिस्ट्रीशीटर जो मध्य प्रदेश की ओर से हथियार लेकर आ रहे हैं योजना पर तरीके से कोई वारदात को कार्य करने के लिए इस पर पुलिस टीम गठित की गई इसमें आईपीएस प्रोबेशनरी जतिन जैन और एसएचओ संजय गुर्जर थाना हमीरगढ़ लीड कर रहे थे। इको पार्क के आसपास नाकाबंदी की गई थी। तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद उसने भी जवाबी फायरिंग की तो उसमें हिस्ट्रीशीटर सिकंदर लॉटरी के पैर में गोली लगी जिसमें वह घायल हो गया जो अभी महात्मा गांधी अस्पताल में ईलाजरत है।


पुलिस ने सिकंदर सहित 4 बदमाशों जगदीश कुमावत, अजीत खान और प्रहलाद कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है। हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा है कि ये सभी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके निशाने पर कोबरा गैंग राजसमंद का लीडर सुरेंद्र रावत और भीलवाड़ा के 2 और लोग निशाने पर थे। इनके पकड़े जाने से बड़ी वारदात टल गई है। सिकंदर उर्फ लॉटरी ने पुलिस को देखकर उन पर 3 राउंड फायरिंग की थी। एक गोली हमीरगढ़ थाने की गाड़ी में आर-पार निकली है। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए 2 राउंड फायर किए। एक गोली सिकंदर के बाएं पैर में लगी है, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *