दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ट्रोला पुल की रेलिंग तोड़कर खाई में गिरा
ड्राइवर को आई नींद की झपकी, 20 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर घायल

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी क्षेत्र के रिछडिया गांव के समीप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कल देर रात एक ट्रोला चालक को नींद की झपकी आने के कारण ट्रोला पुल की रेलिंग तोड़कर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रोला का केबिन ट्रोला से अलग हो गया । इस दुर्घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे के दौरान ट्रक में ड्राइवर के अलावा और कोई नहीं था। हादसा मंगलवार देर रात रिछडिया गांव के समीप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ ।
मंगलवार रात करीब 1 :30 बजे एक ट्रोला को चला रहे ड्राइवर कैलाश सिंह पुत्र अजय राज सिंह (21) निवासी यूपी के भोजपुर को नींद की झपकी आ गई थी।
इससे ट्रोला अनियंत्रित होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की रेलिंग को तोड़ते हुए लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना ग्रामीणों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे NHAI को दी, सूचना पर NHAI की टीम एम्बुलेंस के साथ मौक़े पर पहुँची । और घायल ड्राइवर को एम्बुलेंस की सहायता से रामगंजमंडी जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्राइवर का इलाज जारी है।