सातल खेड़ी गांव की तलाई की होगी साफ सफाई,अधिकारियों को दिए तलाई के पुनरुद्धार के निर्देश

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंजमंडी, सुकेत के सातल खेड़ी गांव में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। गांव में कचरा और जाम नालियों को देखकर मंत्री ने नाराजगी प्रकट की तथा ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेश शर्मा को मौके पर बुलाकर सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।
मंत्री दिलावर ने कहा कि मुझे गांव में प्रतिदिन सफाई चाहिए। कोई भी बहाना मंजूर नहीं करूंगा। अगली बार यदि सफाई नहीं मिली तो कार्यवाही के लिए तैयार रहना। इसके बाद मंत्री महोदय ने सातल खेड़ी की तलाई का निरीक्षण किया। कचरा, मलवे से भरी हुई तलाई को देखकर मंत्री ने कहा कि इसकी सफाई करो। आसपास जो कब्जे हैं उनको तुरंत हटवाओ। साथ ही वाटरशेड के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए की तलाई जीर्णोद्धार करो। कैचमेंट एरिया को साफ करें ताकि इसमें पानी की आवक रहे।