
गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. नगर में शनिवार रात्रि बालाजी दर्शनों को आ रहे एक परिवार की एक ईको कार को ट्रैक्टर ट्राली ने एक साइड से टक्कर मार दी जिससे कार सवार परिवार घायल हो गया । इसमें एक युवती के ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे कोटा रेफर किया गया है । सूचना मिलते ही सुल्तानपुर थानाधिकारी सत्यनारायण मालव भी मौके पर पहुंचे । जानकारी अनुसार मोरपा गांव निवासी रामदयाल प्रजापति, शनिवार रात्रि को पत्नी सुनीता बाई ,बेटी संगीता कुमारी ,ज्योति कुमारी और बहू ,बच्चो के साथ सुल्तानपुर में बालाजी के दर्शनों के लिए आ रहे थे कि शाहपुरा माइनर के पास सुल्तानपुर की ओर से जा रही एक ट्रैक्टर ट्रोली चालक ने गफलत लापरवाही से चलते हुए उनके टक्कर मार दी । जिससे ईको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दोरान वहां से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तुरंत यह देखा तो सभी घायलों को अपने वाहनों से सुल्तानपुर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर कार्यरत चिकित्सक डॉ मोहम्मद परवेज द्वारा प्राथमिक उपचार कर संगीता पुत्री रामदयाल (21 )साल के गंभीर घायल होने पर उसे कोटा रेफर दिया ।वहीं ज्योति कुमारी ,सुनीता बाई और रामदयाल को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है।