राजस्थान धाकड़ महासभा का होली एवं हिन्दु नुतन वर्ष समारोह सम्पन्न

Voice of public Rajasthan
इंजीनियर रवि मीणा
कोटा: राजस्थान धाकड़ महासभा का हिंदू नूतन वर्ष व होली स्नेह मिलन समारोह शनिवार को भीतरिया कुंड कोटा में संपन्न हुआ। धाकड़ युवासंघ महासभा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश नागर चलेट ने बताया कि समारोह में धाकड़ समाज के प्रदेश पदाधिकारीयो ने शिरकत की। इस अवसर पर रामपाल धाकड़ भीलवाड़ा, हरिशंकर धाकड़ टोंक, विनोद धाकड़ बूंदी, शरणलता धाकड़, आशा धाकड़, वंदना धाकड़, चित्रा धाकड़, राधाकृष्ण धाकड़, रामकुमार धाकड़, सरपंच धर्मा धाकड़, इंजीनियर रामहेतार धाकड़ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्षता घनश्याम धाकड़ ने की। समारोह में जयपुर, टोंक, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़, झालावाड़, बांरा, सवाई माधोपुर, सहित कई जिलों सैकड़ो समाज बंधुओ ने भाग लिया। इस दौरान सभी समाजबंधुओं ने समाज उत्थान, संगठन को मजबूत करने की बात कही। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई।
धाकड़ महासभा के संरक्षक पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़ ने मालव, नागर, किराड़ सभी को संगठित होकर रहने की बात कही। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रहलाद धाकड़ ने सभी पदाधिकारीयो को संगठन के कार्यक्रमो में सक्रियता निभाने की बात कही। महिला प्रतिनिधी आशा धाकड़ ने महिलाओं को भी सामाजिक कार्यो में आगे आने की बात कही। अंत में प्रदेशाध्यक्ष नरेश नागर चलेट ने कार्यक्रम में पधारे सभी पदाधिकारीयो व समाज बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रमेश धाकड़ भीलवाड़ा, संजय धाकड़ झालावाड़, आसाराम धाकड़ टोंक, भुवनेश धाकड, व प्रदेश महामंत्री पद पर प्रकाश धाकड़ चित्तौड़गढ़, सी.पी. धाकड़, प्रदेश प्रवक्ता रामफुल धाकड़ भीलवाड़ा, शिव नागर, मनोज धाकड़ कोटा, संगठन मंत्री मुकुल धाकड़ भीलवाड़ा, महावीर नागर तलावड़ा, कुलदीप नागर किशनपुरा, बालमुकुंद धाकड़ झालावाड़, सियाराम धाकड़ बूंदी, प्रदेश प्रचार प्रभारी कृष्ण मुरारी नागर झालावाड़, विनोद धाकड़, चर्चीत धाकड़ कोटा को नियुक्त किया गया। वहीं कोटा देहात जिलाध्यक्ष पद पर फौजी गिरिराज धाकड़ बड़ौद, कोटा शहर जिलाध्यक्ष पद पर जगदीश नागर, बूंदी विनोद नागर, झालावाड़ प्रेम बिहारी नागर, बांरा पुरुषोत्तम नागर को जिम्मेदारी दी गई है। सभी समाज बंधुओं द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंच संचालन धांसू अन्नु धाकड़ ने किया।