सरकारी स्कूल के अक्षत वैष्णव ने नवोदय विद्यालय परीक्षा पास की
खेड़नी धाकडान गाँव का नाम किया रोशन

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ली धाकड़ान ब्लॉक सुल्तानपुर के छात्र अक्षत वैष्णव पुत्र रामावतार वैष्णव नै नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास करके अपने गाँव खेडली धाकडान का नाम रोशन किया है। प्रधानाध्यापक मुख्तार पठान उर्फ बबलु भैया व शिक्षक हंसराज बैरवा ने बताया की पूरे एक वर्ष से छात्र अक्षत को लगातार निगरानी में रखकर अलग- अलग पुस्तकों से अध्ययन करवाया था। पूरे ब्लॉक से अक्षत एकमात्र छात्र है। जिसने नवोदय विद्यालय परीक्षा पास की है, छात्र की कामयाबी से ग्राम खेडली धाकड़ान निवासी आंगनवाडी कार्यकर्ता गुड्डी बाई, आगनवाड़ी सहायिका प्रियंका मीणा, सेवा निवृत अध्यापक पन्नालाल आदि ने खुशी व्यक्त की है।
छात्र के पिता एक मंदिर के पुजारी है और उनकी आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है फिर भी छात्र ने कड़ी मेहनत करके शिक्षा पास करके अपने परिवार के साथ पूरे गांव का नाम रोशन किया है