
रमेश शर्मा विशेष संवाददाता ब्यावर
ब्यावर नव वर्ष स्वागत समारोह को लेकर मातृ शक्ति में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है। स्वागत समिति मातृ शक्ति की विभिन्न महिलाएं घर घर, मंदिरों और शहर में आयोजित हो रहे विभिन्न समारोह में पहुंच कर महिलाओं को निमंत्रण पत्र वितरित कर आमंत्रित कर रही है।
एडवोकेट श्रीमती शशि बाला सोलंकी ने कई स्थानों के अलावा होली के शुभ अवसर अभिषेक नगर श्री सांवलिया सेठ मंदिर में अभिषेक नगर महिला टीम द्वारा भव्य फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर एडवोकेट शशिबाला जी सोलंकी ने समस्त मातृशक्ति को नववर्ष की अग्रिम बधाई दी तथा 21 मार्च को 4 बजे मेवाड़ी गेट बाहर रामदेव जी के मंदिर के सामने “गणेशम” में होने वाली बैठक की सूचना दी तथा नव वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम मे मुक्ता जी रामावत, शशि जी वैष्णव, अंजू जी गर्ग, जय श्री जी, रेणुका जी जैथल्या, कंचन जी तंवर आदि बहने उपस्थित रही।