शिक्षा मंत्री की हिदायत के बाद पुलिस का दिखा एक्शन मंत्री की डांट का दिखा असर
तीन दिन में तीसरी युवती दस्तयाब

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी,के स्थानीय विधायक वे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा रामगंज मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक ने क्षेत्र के बदमाशों को चेतावनी देते हुए पुलिस प्रशासन को हिदायत दी गई थी। कि जल्द से जल्द गुमशुदा बालिकाओं दस्तयाब कर परिजनों तक पहुंचाया जाये। मंत्री की हिदायत के बाद सुकेत पुलिस हरकत में आई और गुमशुदा हुई तीन लड़कियों को सुकेत पुलिस ने दस्तयाब किया ।
सुकेत पुलिस टीम ने गुमशुदा हुई तीसरी नाबालिग युवती को इंदौर के हाथोद गांव से दस्तयाब किया। कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि 26 फ़रवरी को फ़रियादी ने सुकेत थाना में मामला दर्ज कराया कि मै झालावाड जिले का रहने वाला हूं। मै नयागांव में फ़ैक्ट्री पर मजदूरी का काम करता हूं परिवार सहित रहता हूं। 26. फ़रवरी को शाम के समय मेरी नाबालिग बेटी बिना बताये घर से कहीं चली गई है। हमने आस पास व रिस्तेदारीयो में तलाश की कोई पता नहीं चला। कोटा ग्रामीण एसपी युवती की तलाश के लिए सुकेत थानाधिकारी छोटूलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम को तकनीकी आधार व मुखबीर से युवती के इंदौर के हाथोद गांव में होने की सूचना मिली। जिस पर टीम को इंदौर के हाथोद गांव के लिए ख़ाना किया गया। सुकेत थानाधिकारी ने बताया कि लापता हुई 3 युवतियों को तीन दिन में दस्तयाब किया गया है ।
(1) गुमशुदा युवती को दिनांक 03 मार्च सोमार को प्रयागराज कुम्भ मेले से डिटेन कर दस्तयाब कर लडकी को उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।
(2) गुमशुदा युवती को दिनांक 04. मार्च को बंगाली चौराहा इंदौर मध्यप्रदेश से डिटेन कर दस्तयाब किया गया।
(3) गुमशुदा नाबालिग युवती को दिनांक 05. मार्च को ग्राम हाथोद इंदौर मध्यप्रदेश से डिटेन कर दस्तयाब किया गया। प्रकरण