निशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर मै उमड़ी भीड़
जे.एल.एन हॉस्पिटल सांगोद व सुधा मेडिकल कॉलेज कोटा के सयुक्त तत्वधान में निशुल्क भव्य शिविर का आयोजन

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 21 फरवरी 2025 को जे.एल.एन हॉस्पिटल सांगोद तथा सुधा मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वधान मे शुक्रवार को किशनपुरा पंचायत सभागार में प्रात: 10 बजे से शाम 3,30 बजे शाम तक निशुल्क चिकित्सा एवम परामर्श शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीण क्षेत्रो से लगभग 250 रोगियों एवं अन्य क्षेत्र वासियों ने उपचार एवम स्वास्थ्य चेकअप के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जहा सुधा मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सको की टीम ( महिला रोग विशेषज्ञ ) डॉक्टर रूखसार पठान ( जनरल फिजिशियन ) डॉक्टर मिनीष कुमार मीना ( जनरल सर्जन ) डॉक्टर जीशान ख़ान ( नेत्र रोग विशेषज्ञ ) डॉक्टर मनीष की देख-रेख में रोगियो का निशुल्क परामर्श किया गया तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया इस आयोजन में किशनपुरा पंचायत के सरपंच रामदयाल बेरवा , हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर असलम बैग तथा हॉस्पिटल की टीम में नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट अनस मिर्ज़ा लैब इंचार्ज इमरान अंसारी व नर्सिंग स्टाफ प्रिया सुमन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया
रामदयाल बेरवा पंचायत के सरपंच एवं अन्य ग्रामीण वासियों ने पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाने के लिए जे एल एन हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद भी दिया और मांग की कि एसे आयोजन आगे भी होते रहे ताकि बदलते हुए मौसम में पनप रही बीमारियों से छुटकारा पाया जा सके