राज्य

रामगंजमंडी को प्रदेश के बजट से मिली बड़ी सौगात

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के प्रयास से रामगंजमंडी को मिला कई योजनाओं का तोहफा

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी

रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के कोटा शहर दक्षिणी नगर निगम में आने वाले आवली-रोजड़ी व नयागांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए अकेलगढ़ हेड वर्क से जोड़ने की योजना प्रस्तावित की गई है। 2 करोड़ 48 लख रुपए की लागत से बनने वाली इस योजना के बाद क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके साथ रामगंजमंडी शहर के लिए तकली बांध से पेयजल योजना एवं खुड़ीवाला रीको के संवर्धन तथा शुद्धिकरण का कार्य करने हेतु 110 करोड़ 79 लख रुपए प्रस्तावित किए गए है।
रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत समस्या के समाधान के लिए चेचट में 132 के वी जीएसएस निर्माण की घोषणा की गई है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने विक्रम में छात्र सैनिक स्कूल के बाद अब देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय भी खोला जाएगा।


इसके अतिरिक्त आदर्श वेद विद्यालय भी खोला जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए भूमि आवंटन चेचट में किया जा चुका है ।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बजट में रामगंजमंडी में नॉन पैचेबल सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है।
रामगंजमंडी- जुल्मी सड़क का चौड़ाइकरण एवं सुदृढ़ीकरण 15 करोड़ की लागत से तथा अंझार-खेड़ली- चेचट- मदनपुर-गोयन्दा -मध्य प्रदेश सीमा तक एमडीआर 253 किलोमीटर 15/ 033/500 सड़क का चौड़ाइकरण एवं शुद्धिकरण किया जाएगा जिसके लिए कुल 18.5 लंबाई की सड़क निर्माण के लिए 35 करोड रुपए स्वीकृत किए गए है।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *