
सांगोद पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह अमृत कुआ ने राजस्थान की भाजपा सरकार का दूसरा आम बजट पर एलजी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है की राजस्थान की आम जनता के लिए वरदान साबित होगा
आम बजट मे आम आदमी के साथ बेरोजगारो, महिलाओ व किसानो के हित मे जारी किया, राजीविका मे महिलाओ को रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए लखपति दीदी के लिए पर्याप्त बजट का निर्धारण किया गया है, सम्पूर्ण बजट मे सभी वर्गो के हितो को ध्यान मे रख कर जारी किया गया, डबल इजन सरकार का बजट राजस्थान की आम जनता के लिए राहत भरा साबित होगा.-