राज्य

श्रीचंदनबाला महिला मण्डल ने अहिंसा भवन में भेंट किया वाटर कूलर

साध्वी मण्डल ने श्री चंदनबाला महिला मण्डल की सेवाभावना की सराहना करते हुए उसके प्रति की मंगलभावना व्यक्त

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर में शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन में मंगलवार को महासाध्वी संयमलता म.सा. आदि ठाणा 4 के सानिध्य में श्रीचंदनबाला महिला मण्डल की ओर से वाटर कूलर भेंट किया गया। ये वाटर कूलर प्रतिदिन विशेषकर गर्मियों में अहिंसा भवन में आने वाले श्रावक-श्राविकाओं की प्यास बुझाने के लिए उपयोगी होगा। साध्वी मण्डल ने श्री चंदनबाला महिला मण्डल की सेवाभावना की सराहना करते हुए उसके प्रति मंगलभावना व्यक्त की। श्री चंदनबाला महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती नीता बाबेल ने मण्डल की संघ-समाज के हित में संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि मण्डल की सदस्याएं अहिंसा भवन में समाजहित सुविधाओं के विस्तार के लिए संकल्पित है ओर धर्म के क्षेत्र में समर्पित भाव से सेवाएं दे रही है।

इस अवसर पर अहिंसा भवन के मार्गदर्शक अशोक पोखरना, संरक्षक हेमंत आंचलिया, लक्ष्मण बाबेल, मंजू बापना, सलाहकार उमा आंचलिया, सचिव रजनी सिंघवी, कोषाध्यक्ष सुनीता झामाड़, उपाध्यक्ष वनिता बाबेल, लाड़ पीपाड़ा, सरोज मेहता, रश्मि लोढ़ा, निशा बापना, कोमल सालेचा, लता कोठारी, अंजना सिसोदिया, उषा बाबेल, अनीता मेडतवाल, प्रभा सिसोदिया, बिंदु बापना, पुष्पा लोढ़ा, कमला बापना, प्रसन्नलता सेठिया, मैना चंडालिया, मंजू नागोरी, स्नेहलता मोदी सहित कई बहने उपस्थित थी।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *