राज्य

नगर विकास न्यास भीलवाड़ा ने शहर के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से उठाया महत्वपूर्ण कदम, लगाए तीन एलईडी पेड़

लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने एलईडी पेड़, सेल्फी पॉइंट के रूप में हो रहे तब्दील, 9.75 लाख की आई लागत

*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* वस्त्रनगरी भीलवाड़ा की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए नगर विकास न्यास ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। न्यास ने शहर के सौंदर्यीकरण के क्रम में तीन और एलईडी पेड़ लगाए हैं। यह कदम कोटा की तर्ज़ पर उठाया गया है, जहां श्रीनाथ सर्कल पर दो और रामधाम तिराहे पर एक एलईडी पेड़ लगाया गया है। इन एलईडी पेड़ों के लगने से शहर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। यह कदम शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। आपको बता दें, कि भीलवाड़ा शहर के मुख्य चौराहे शाम ढलने के बाद अब चमक उठते हैं. लोगों के लिए यह एक सेल्फी पॉइंट बन गए हैं। दूर से दिखाई देने पर यह रात की चांदनी में जादुई पेड़ की तरह दिखाई दे रहे हैं।

न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि इन तीन एलईडी पेड़ों को लगाने में 9.75 लाख की लागत आई है। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा जिला कलक्टर के निर्देशन में शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इन एलईडी पेड़ों के लगने से शहर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। सचिव गोयल ने बताया कि यह एलईडी पेड़ शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं और एक तरह से भीलवाड़ा के रहने वाले लोगों के लिए एक सेल्फी पॉइंट के रूप में तब्दील हो रहा है। आने वाले समय में भीलवाड़ा शहर के मुख्य जगह पर ऐसे कई पॉइंट बनाए जाएंगे जो भीलवाड़ा की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाएंगे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *