
रमेश शर्मा( स्पेशल स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट)
अजमेर जिले के ग्रामीण अंचल के निवासी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह राठौड़ के प्रादेशिक परिवहन पद पर पदोन्नत हुए। आज जयपुर में आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में डॉक्टर राठौड़ को उनकी वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पद पर पदोन्नत किए गए।
मूल रूप से डॉक्टर वीरेंद्र सिंह अजमेर जिले की मसूदा विधान सभा के सिंहावल ग्राम के निवासी है। राठौड़ ने परिवहन विभाग में निरीक्षक पद से सेवाएं शुरू की, लंबे समय तक वे प्रादेशिक परिवहन संघ के अध्यक्ष पद पर भी रहे। अजमेर, भीलवाड़ा में डी टी ओ, तथा अजमेर, सीकर में ए आर टी ओ भी रहे।
इसी के साथ मोदी 2 सरकार में वे केंद्रीय परिवहन मंत्रालय में भी गडकरी के सानिध्य में प्रतिनियुक्ति पर रहे। इस दौरान राठौड़ की अनुशंसा पर कई योजनाओं को भी लागू किया गया। हेलमेट के लिए इन्होंने एक मुहिम चला कर हजारों दो पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा सामाजिक संगठनों के सहयोग से निशुल्क हेलमेट भी वितरित किए।राठौड़ के पदोन्नत होने पर शुभ चिंतकों और क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।