वार्षिकोत्सव,भामाशाह , एवं पूर्व छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

दिनेश मेहरा संवाददाता बड़ौद
बडौद क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरूला में शनिवार को वार्षिकोत्सव,भामाशाह सम्मान समारोह व पूर्व छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर रहे वही अध्यक्षता पंचायत समिति सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा ने की एवं विशिष्ट अथिति बूढ़ादीत मंडल अध्यक्ष चेतराम मीणा , सुल्तानपुर मंडल अध्यक्ष हरिओम नागर रहे।
इस मौके पर प्रधान शर्मा ने कहाँ की छात्र छात्राओं की शिक्षा चरित्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए
जिन्होंने शिक्षा और चरित्र निर्माण के इस पवित्र कार्य में अपना योगदान देने वाला शिक्षक ही होता है
मुझे खुशी है कि यह विद्यालय केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और सामाजिक सेवा में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करता है। समाज को योग्य व जिम्मेदार नागरिक बनाता है
प्रधान शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा खेरूला में करवाए गये कार्य भी गिनवाए खैरुला में प्राचीन बावड़ी पर सामुदायिक भवन निर्माण , सड़क इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य , हैंडपम्प स्थापना कार्य , प्राचीन बावड़ी पर चार दिवारी कार्य , पंचायत भवन रिपेयरिंग कार्य , शमशान पर हैंडपंप आदि कार्य करवाए जा चुके है बहुत से कार्य प्रगति पर है
विद्यालय प्रशासन व ग्रामीण जनों ने प्रधान शर्मा को विद्यालय में इंटरलॉकिंग करवाने व मुख्य द्वार नया बनवाने के लिये भी आग्रह किया व अन्य समस्याओं से अवगत करवाया । इस मोखे पर मंडल प्रतिनिधि नरेश शर्मा , भुवनेश सोनू सनाढय , किसान मोर्चा मंडल राजकुमार नंदवाना सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।