राज्य

सौगात सेवा संस्थान द्वारा ईदगाह चौक सांगानेरी गेट पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

जीबीएच (अमेरिकन) हॉस्पिटल उदयपुर के द्वारा करीब 500 मरीजों को मिला इलाज

 

*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* सौगात सेवा संस्थान और जीबीएच जनरल एवं कैंसर हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श कैम्प ईदगाह चौक सांगानेरी गेट भीलवाड़ा में आयोजित किया गया। शिविर में 500 से अधिक रोगियों की निशुल्क जांच की गई। कैम्प में 45 से अधिक गंभीर बीमारी के मरीजों को उदयपुर रेफर किया जाएगा, जहां इनका निःशुल्क इलाज होगा। शिविर संयोजक एडवोकेट शाहिद देशवाली ने बताया सर्दी के मौसम में बढ़ती हुई बीमारियों को देखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारम्भ पीसीसी सदस्य मो. याकूब द्वारा किया गया। शिविर में जीबीएच हॉस्पिटल उदयपुर से बीपी, शुगर, हड्डी जोड़, ईएनटी, फिज़िशियन सहित 6 डॉक्टरों की टीम भीलवाड़ा पहुंची। इन्होंने यहां भीलवाड़ा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए रोगियों की जांच की। उन्हें निशुल्क दवाई दी गई। कैम्प के दौरान 45 ऐसे रोगी मिले हैं, जो अलग-अलग गंभीर बीमारियों से पीड़ित है। इस अवसर पर सावा के समाज सेवी रशीद खान, पार्षद उस्मान पठान, समाज सेवी मोहम्मद उमर पठान, भाजपा नेता यूसफ़ रंगरेज, अंजुमन सदर एडवोकेट असलम शेख, पार्षद वसीम शेख, समाज सेवी हाजी अली खान, सलाम अंसारी (पूर्व विधानसभा उम्मीदवार), ताहिर पठान, अकरम मेवाफरोश, अख्तर शेख, मन्नान नागौरी, निसार सिलावट, मोहसिन मंसूरी, इमरान अंसारी, शिब्बू खान, हकीम पठान, शोकत अंसारी, बाबू अंसारी, मोनू देशवाली, सरफराज मुल्तानी, सलाउद्दीन मुल्तानी, इरशाद अंसारी (एसडीपीआई), आदिल रंगरेज, आसिफ मेवाफरोश, वसीम कुरेशी, ज़ाहिद अंसारी, तौसीफ अंसारी, बिट्टू, अब्बू गौरी आदि मौजूद थे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *