सुकेत में नाला जाम गंदगी के लगे अंबार जनजीवन प्रभावित
आसपास के दुकानदारों में बीमारियां फैलने का भय

सुकेत रोड चाइनाटाउन के सामने नाला जाम होने से सड़क किनारे लगा कचरे का ढेर: नाला का गंदा पानी, दुकानदारों को दुर्गन्ध से बीमारी का भय*
गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी: सुकेत रोड चाइनाटाउन के सामने नाला जाम होने के कारण गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है। इसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। सुकेत रोड पर रेत गिट्टी फैली होने के कारण आए दिन होते रहते हैं हादसे नियमित रूप से सड़क की सफाई नहीं कराने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नाले जाम और गंदगी के ढेर से परेशान दुकानदारों ने कई बार जिम्मेदार लोगों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। नाला जाम होने के कारण गंदगी पसरी हुई है इस कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रामक बीमारियां फैलने का डर बना रहता है।
प्रत्यक्षदर्शी शामिक अली का कहना है कि इस बारे में ज़िम्मेदार अधिकारियों को बताया गया लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा,और रोज़ाना नियमित रूप से सीमेंट रोड पर कहीं पर भी साफ़ सफ़ाई नहीं की जाती है। सीमेंट रोड पर नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। वही नाला जाम होने के कारण कचरे के ढेर में पानी भर जाने से दुर्गंध आनी शुरू हो गई । मवेशी कचरे को और फैलाकर गंदगी कर जाते हैं। इसके कारण पूरे दिन गंदगी और दुर्गंध के बीच बैठना पड़ता है।
सफ़ाई प्रभारी हरिओम मेघवाल ने बताया कि सुकेत रोड नाला जाम होने की सूचना मुझे मिली है जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा JCB लगवा कर नाला की सफ़ाई करवाई जाएगी जिससे नाला के अंदर पानी की निकासी हो सके।