PM के सनातन वाले बयान के बाद तेजस्वी और चिराग पासवान में छिड़ी जुबानी जंग

नवादा:- रविवार (7 अप्रैल) को नवादा में रैली के दौरान प्रधानमत्री मोदी ने इंडिया’ गठबंधन को सनातन विरोधी बताया बताते हुए विपक्ष बार निशाना साधा। जिसके बाद बिहार में जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिल सिला सुरु हो गया हैं। इस बयान का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खंडन किया।

जबकि एलजेपी आर नेता चिराग पासवान ने कहा कि अगर वे (राजद) सनातन धर्म के खिलाफ नहीं हैं तो वे चुप क्यों रहते हैं जब उनके गठबंधन सहयोगी इसके बारे में बेतुकी बातें कहते हैं। डीएमके ने तो सनातन धर्म को भी बीमारी करार दिया था। आज राजद कांग्रेस के साथ हैं जिसने इस देश पर दशकों तक शासन किया। साथ ही चिराग पासवान ने कहा मोदी की गारंटी पर सिर्फ बिहार को नही बल्कि पूरे देश को भरोसा हो रहा है। NDA गठबंधन की मज़बूती इस बात की विश्वास दिलाती है कि आने वाले दिनों में बिहार की 40 की 40 सीटें हम विजई होंगे।