Uncategorized
बच्ची ने नाक में डाला मोम कलर, किया मायागंज रेफर।

नवगछिया:- प्रखंड के प्रतापनगर कदवा खैरपुर निवासी रूदल सिंह की पुत्री विभा कुमारी उम्र 4 वर्ष ने खेलने के दौरान मोम कलर पेंसिल अपने नाक में डाल लीया। बच्ची के परिजनों ने बताया की बच्ची को नाक में मोम कलर डालते हुए किसी ने नही देखा,सोमवार को अचानक बच्ची के नाक में बहुत तेज दर्द होने पर बच्ची ने अपने परिजन को बताया। जिसके बाद परिजन उसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में लाया । जहां डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए बच्ची को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया।