_जमीन के लालच में भाई बन रहा भाई यों का दुश्मन

गोलू राठौर रामगंजमंडी
*रामगंज मंडी* पुराने समय में भाई भाई के प्यार के किस्से मशहूर थे। मगर वर्तमान समय में जमीन के लालच में भाई भाई का सगा नहीं है। मामला विधानसभा क्षेत्र के मुंडिया गांव की जहां कई वर्षों से चचेरे भाई मोहन मेघवाल ने भाईयो की जमीन हड़प रखी है। जानकारी के अनुसार जब भी मोहन के भाई खेत जुताई के लिए जाते है तो मोहन मेघवाल घर की औरतों को आगे कर देता है।
ऐसा ही मामला पूर्व में भी हुआ था मोहन मेघवाल ने अपने चचेरे भाई लक्ष्मी नारायण मेघवाल, लालचंद मेघवाल, फूलचंद मेघवाल, व स्वर्गीय भेरू मेघवाल के बेटे विष्णु मेघवाल व संदीप मेघवाल से जमीन छोड़ने व परेशान न करने के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी और पैसे नहीं देने तक जमीन पर कब्जा जमाए रखने की बात की और एक फर्जी स्टाम्प भी बनवाया सभी भाइयों ने मेहनत मजदूरी करके पैसा इकट्ठा किया और गत दिनों मोहन को एक लाख रुपए दे दिए। मगर जैसे ही खेत की जुताई के लिए सभी भाई पहुंचे तो मामला फिर पलट गया और मोहन ने अपनी पत्नी को लड़ाई के लिए आगे कर दिया जिसके बाद सभी भाइयों ने रामगंज मंडी थाने में लिखित शिकायत दे कर न्याय की गुहार लगाई है सभी भाइयों का कहना है कि हम भाईचारा बरकरार रखना चाहते हैं इस लिए कोई झगड़ा नहीं कर रहे ओर मोहन इसी बात का फायदा उठा रहा है। रामगंज मंडी सी आई मनोज सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी भाइयों ने लिखित शिकायत दे कर मुंडिया निवासी मोहन मेघवाल पर जबरन जमीन हड़पने व एक लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है जल्द मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी