अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई,एक कि मौत 2 अन्य गम्भीर घायल

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के उम्मेदपुरा सनिजा बावड़ी के बीच सोमवार को सुबह चौपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ टकराया
जिसमें कुल चार वेक्ति सवार थे जिसमें कार चालक की मौत हो गई अन्य 3 गम्भीर घायल बताये । ग्रामीणों की सूचना पर एएसआई नन्द लाल सैनी थाना बुढाथाना 112 गाड़ी के साथ मौके पर पहुँचे। जिसमे जानकारी के अनुसार सैनी ने बताया कि कोटा से श्योपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गई जिसमें चेतन शर्मा पुत्र बृजनारायण उम्र 46 वर्ष निवासी सलापूरा श्योपुर ,देवेंद्र गुजर पुत्र मोतीलाल उम्र 45 वर्ष निवासी हिच्छाना खेड़ली थाना मानपुर ज़िला श्योपुर,धर्मेंद्र गोतम पुत्र हुकुमचंद उम्र 35 वर्ष निवासी डोडर थाना डोडर हाल सलापुरा पाली रोड ज़िला श्योपुर तथा म्रतक कार चालक धर्मेंद्र मीना पुत्र रामकरण उम्र 44 वर्ष निवासी पाली रोड श्योपुर एमपी के रहने वाले जिनको 108 व 112 की मदद से सीएचसी सुल्तानपुर लाया गया जिनमे से ड्यूटी डॉक्टर ने कार चालक धर्मेंद्र मीना को म्रत घोषित कर दिया
तथा घायल देवेंद्र गुजर व चेतन शर्मा सीएचसी सुल्तानपुर से ईलाज हेतु कोटा रेफ़र कर दिया एवं धर्मेन्द्र गोतम को प्राथमिक उपचार कर घायलों के साथ कोटा भेझ दिया गया है। साथ ही मृतक धर्मेंद्र मीना का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की।
*एम्बुलेंस के लिये 1घण्टे तक किया इंतजार*
जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी एवं ग्रामीणों ने बताया कि एक्सीडेंट के होने के बाद एम्बुलेंस का 1 घण्टे इंतज़ार के बाद दीगोद से एम्बुलेंस मौके पर पहुँची। उसके बाद अन्य साथियों को लेजाया गया।
*थाना बुढादीत की 12 ग्राम पंचायतों में नही है एम्बुलेंस व्यवस्था
बड़ौद कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बड़ौद पीएचसी पर लगी 108 एम्बुलेंस को लेकर कई बार ज्ञापन दे दिये है किन्तु अभी तक इस समस्या का सरकार एवं प्रसासन द्वारा निराकरण नही किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बताया की यह एम्बुलेंस 12 ग्राम पंचायत के 60 से अधिक गांवों को कवर करती थी इसको इसको हटाकर दीगोद लगा दिया जिसमें ग्रामीणों रोष व्याप्त है ।इस समस्या का निराकरण करने आग्रह किया गया गया ।