बाड़ी माता तीर्थ धाम पर 151 यूनिट रक्त संग्रह

रमेश शर्मा ब्यावर
बाड़ी माता तीर्थ धाम पर मंगलवार को गुरुदेव श्री चुन्नीलाल जी टाक के त्रयोदश मोक्ष निर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l गुरु मां सावित्री देवी हेमांगी टाक ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष, अमित मोदी , कृष्णा सिंह जी राठौड़ प्रधान हुरडा, ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया l
कार्यक्रम में गुरुदेव के सुपुत्र राजेंद्र अशोक टाक तेजसिंह राठौड़ सुभाष सिंह मुरायला, रामगोपाल जोशी ,नारायण सिंह राठौड़ , शिवराज गुर्जर ,विनोद त्रिपाठी गुलाबपुरा धनराज कावड़िया, अजय शर्मा सुश्री प्रमिला रासलोत, मुकेश जोशी ,बलवीर मेवाडा , प्रहलाद झंवर अविनाश जोशी ,बाबूलाल जोशी,धर्मीचंद व्यास, शिवदयाल पांडे महावीर जलवानिया मुकेश पुरी मुकेश सेन जितेंद्र गुर्जर ,अभिषेक टाक, लादूराम छालरा ,प्रताप गुर्जर, अश्विनी व्यास, कैलाश हेमावत, दिवाकर उपाध्याय, सूर्य प्रकाश बघेरवाल ,सांवरलाल जांगिड़ उपस्थित रहे । जे. एल. एन. त्रिवेणी ब्लड बैंक अजमेर के द्वारा रक्त संग्रह किया गया *16 रक्त वीरांगनाओ ने अपने रक्त की आहुति दी* सुरेश प्रजापत राम गोपाल पुरोहित ने *वंदे मातरम* *भारत माता की जय* ,*जय जय रक्त वीरांगना* ,*जय जय रक्तवीर* के नारे लगाए कृष्णा टाक ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया