राज्य

रामगंजमंडी अदालत परिसर में ट्युबवेल एवं इंटरलॉकिंग की घोषणा

विकास कार्यों में भेदभाव नहीं होगा:-मेड़तवाल

गोलू राठौर रामगंजमंडी

रामगंजमंडी नगरपालिका अध्यक्ष अकलेश मेड़तवाल ने अदालत परिसर में ट्युबवेल एवं इंटरलॉकिंग की घोषणा करते हुए कहा कि विकास कार्यों में कभी भी भेदभाव नहीं किया जायेगा। मेडतवाल गुरूवार को अभिभाषक परिषद रामगंजमंडी द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि वकीलों के बैठने के लिए सांसद कोष से एक बड़ा हॉल भी बनवाया जायेगा। महावीर विकलांग सेवा समिति के संस्थापक जगदीश सिंह शक्तावत ने परिषद द्वारा किये गये अभिनन्दन समारोह की सराहना करते हुए कहा कि परिषद को जब भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह सदैव तत्पर रहेंगे। कोटा स्टोन स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद बैंसला ने कहा कि परिषद द्वारा शुरू से ही सहयोग मिलता रहा है इसलिए जब भी परिषद को सहयोग की आवश्यकता होगी एसोसिएशन सहयोग करेगी। कृषि उपज मण्डी समिति के अध्यक्ष मुकेश धाकड़ ने कहा कि अभिभाषक परिषद द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चन्दन गुप्ता ने स्वागत करते हुए कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष नगर का प्रथम नागरिक होता है जो परिवार का मुखिया होता है और परिवार के मुखिया से लोगों को अपेक्षाएं होती है। उन्होंने अदालत परिसर में बरसात में होने वाले कीचड़ से निजात दिलाने के लिए इंटरलॉकिंग एवं पेयजल की समस्या के समाधान के लिए ट्युबवेल की मांग की जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष ने तुरंत ही दोनों समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को के एस एस आई एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल ने भी सम्बोधित किया। कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव योगेश दलाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम बिहारी माहेश्वरी ने अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चन्दन गुप्ता एवं कार्यकारिणी द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की प्रशंसा की।परिषद के सचिव प्रदीप अहीर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अदालत परिसर में पौधरोपण कर पौधों की देखभाल करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता रामगोपाल राठौर, वरिष्ठ मुंशी सैयद मेहफूज अली, अभिभाषक परिषद में बीस कुर्सी भेंट करने के लिए गजेन्द्र मेरोठा एडवोकेट, तीन पंखे,दो ट्युबलाईट, एक बेंच का सहयोग करने पर मारूफ अली एडवोकेट, अदालत परिसर में एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए भेंट करने पर मेडतवाल समाज के पुर्व राष्ट्रीय महामंत्री गोपालचंद्र गुप्ता बारवां वाले भोपाल, एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए भेंट करने पर कोटा स्टोन स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, इकत्तीस हजार रुपए स्व.कालुसिंह जी शक्तावत की स्मृति में भेंट करने पर जगदीश सिंह शक्तावत,वरिष्ठ अधिवक्ता गोवर्धन लाल सोनी द्वारा जन्मदिन पर ग्यारह सौ रुपए तो अभिभाषक परिषद में सहयोग राशि देने पर परिषद द्वारा सभी का प्रशस्ति पत्र भेंट कर माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन परमानन्द अहीर एडवोकेट ने किया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *