हनुमान जन्मोत्सव पर रामगंजमंडी में निकली भव्य शोभायात्रा
अखाड़े के कलाकारों ने दिखाए करतब, बैल रथ में विराजे बालाजी

गोलू राठौर रामगंजमंडी
रामगंज मंडी में हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शाम 5 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में दो अखाड़ों के कलाकारों ने अद्भुत करतब दिखाए।
श्री संकट मोचन व्यायाम शाला के बच्चों ने लाठी और तलवार से करतब दिखाए। महावीर व्यायाम शाला के बच्चों ने भाला प्रदर्शन किया।
शोभायात्रा का मार्ग स्टेशन चौराहा से शुरू होकर बाजार नंबर 1, शहाजी चौराहा, माल गोदाम चौराहा होते हुए बाजार नंबर 4 तक रहा। फिर पन्नालाल चौराहा से बाजार नंबर 3, अंबेडकर सर्किल और बाजार नंबर 7 होते हुए वापस स्टेशन चौराहा पहुंची। यात्रा का समापन पंचमुखी मंदिर प्रांगण में महा आरती के साथ हुआ।
बालाजी मंदिर समिति ने बालाजी महाराज को आकर्षक बैल रथ में विराजमान किया। शोभायात्रा में ढोल की थाप पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया। मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल और जूस की व्यवस्था की गई। शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस की चौकसी बनी रही।