श्री हनुमंतेश्वर बालाजी मंदिर में मावे का केक काट मनाया हनुमानोत्सव

रमेश शर्मा ब्यावर
ब्यावर स्टेशन रोड कैमल सर्कल के पास स्थित श्री हनुमंतेश्वर बालाजी शिव मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के अनंत भक्त हनुमान जी भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर का समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि इस पावन पर्व पर मंदिर परिसर में स्थापित हनुमान भगवान की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया इसके साथ ही महा आरती के साथ मावे का केक काटकर हनुमान जी का जन्मदिन सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य राकेश झालानी, संजय मालघर, जितेंद्र धारीवाल, हरीश सिमरन, अशोक बुलचंदानी, प्रह्लाद राय शर्मा, डीएसपी राजेश कसाना, पुजारी राजेश कुमार, श्रीमती डोली, एडवोकेट प्रवीण जैन, प्रिंस मोबाइल, दिलीप बालचंदानी, नरेंद्र पीढ़ीयार, नरेश बंसल सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।