भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर तिलक व प्रसाद वितरण समारोह आयोजित

राजेंद्र सैन विजय नगर ब्यावर
बिजयनगर। भारतीय संस्कृति और परंपराओं के सम्मान में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा,विवेकानन्द शाखा के परिषद् परिवार द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।विवेकानन्द चौराया, बालाजी मंदिर प्रांगण व शहर के प्रमुख चौरायों पर सभी संगठनो ने नगरवासियों का तिलक कर नीम कोपल,कालीमिर्च व मिश्री के प्रसाद का वितरण किया गया और वाहनों पर हिन्दू नववर्ष शुभकामना के स्टीकर लगाकर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी गईं।
साथ ही सभी संगठनो के सदस्यों ने जुलूस में बैण्डबाजो पर देश भक्ति के गीत गाते हुए मुख्य बाजारों मे हिन्दू नववर्ष की शुभकामना देते हुए चले रहैथे। जुलूस का समापन शाखा कार्यालय सथाना बाजार पर किया गया। शहर की प्रमुख संस्थाओं भारतीय जैन संगठना,लायंस क्लब,लायंस क्लब क्लासिक,लायंस रॉयल,जैन सोशल ग्रुप,शिक्षक संघ राष्ट्रीय,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा व विवेकानन्द शाखा के सदस्यों ने भाग लिया।शाखा द्वारा भारत माता की महाआरती का आयोजन कर प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने भारतीय संस्कृति के गौरव को बनाए रखने और समाज में एकता,सद्भाव व राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
प्रकल्प प्रभारी,राकेश गर्ग व चन्द्रप्रकाश टेलर,
जैन सोशल ग्रुप से तेजमल बुरड,विकास चोरडिया,अरविन्द रांका,प्रकाश पीपाड़ा भारतीय जैन संगठना से सुभाष भंसाली,सम्पत काठेड,नोरत भण्डारी,लायन्स क्लब रॉयल से विनोद नाहर,मूलचन्द नाबेडा,ज्ञानचंद कोठारी,लायंस क्लब से अमित उपाध्याय,निर्मल जैन,चन्द्र शेखर शर्मा लायन्स क्लब क्लॉसिक से अंशुल गोधा ,कमलेश पाटनी,प्रकाश जोगड,शिक्षक संघ राष्ट्रीय से सुरेश सारश्वत,विनोद त्रिपाटी,ओम प्रकाश शर्मा,भारत विकास परिषद् से एस एन जोशी ,बृजेश बाल्दी,विमल भंसाली,ललिता जैन,विवेकानन्द शाखा से नवीन चौपड़ा,अर्पित कावडिया नवीन लोढा आदि सदस्य उपस्थित रहे।