ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पीपल्दा बी की बैठक संपन्न
कांग्रेस संगठन को मजबूत करना ही हमारा दायित्व-हिम्मत सिंह गुर्जर

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
सुल्तानपुर .ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर की डीसी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पीपल्दा विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह गुर्जर तथा विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, मंजूर तंवर सचिव पीसीसी रहे। मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा कि संगठन मजबूत करना ही हमारा दायित्व है। निष्क्रिय पदाधिकारी हटाए जाएंगे।
बैठक को जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर, मंजूर तंवर, दिलदार अली, हेमंत झाला, लक्ष्मी चन्द ऋषि, हेमंत मीणा जिला परिषद सदस्य, दिलीप शर्मा, सादिक मंसूरी, चमन बख्श, महावीर मीणा कचोलिया, रामबिलास मीणा नापहेडा, पूर्व सरपंच मांगीलाल सुल्तानपुर, रामकेलाश मेघवाल,मांगीलाल नागर, आदि ने संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से भोजराज डोबरली, अब्दुल कलाम, रवि शर्मा पार्षद,शुभम शर्मा,महावीर मीणा बुददीत, रामकिशन चोपड़खेडी, जाहिद बडौद, चौथमल मीणा जालमपुरा, दयाकिशन धाकड़,हरिराम मीणा बगावदा, कन्हैयालाल नागर मंडल अध्यक्ष, सरफुद्दीन अंसारी मंडल अध्यक्ष, दीपक मेघवाल पूर्व सरपंच, रामप्रसाद मीना पूर्व पंचायत समिति सदस्य, हेमंत नागर किशोरपूरा, दुर्गाशंकर नागर, चतुर्भुज मेरोठा, भवानी शंकर मीणा तोरण, लवेश मीणा, अटल बिहारी गुर्जर, प्रेमशंकर नागर, जगन्नाथ प्रजापति, राधेश्याम नागर मंडावरा, जहीर अब्बास, वसीम खत्री, रघुवीर यादव, जगदीश यादव, बंटी रेनवाल, पूरण मल मीणा, प्रभुलाल सुमन, मुकेश उदयराज, सुरेन्द्र पहाड़िया, आकिब पठान, शेख इरशाद, रियाज अहमद, अखिलेश मालव, योगेश मालव फकीर मोहम्मद ठेकेदार, आदि मौजूद थे।