राज्य
आस्था महाविद्यालय में संविधान की उद्देशिका /प्रस्तावना की शपथ दिलाई
ग्रुप के निर्देशक कमलेश दायमा रहे मोजूद

आस्था महाविद्यालय इटावा आस्था टी.टी कॉलेज में आज संविधान दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर कमलेश दायमा व आस्था शोध एवं विकास संस्था बूंदी के अध्यक्ष हसन अब्बास पठान की उपस्थिति में सभी विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर सुनाई गई व सभी विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई प्राचार्य दायमा ने अपने संबोधन में कहा कि हमे संविधान के नियमों का पालन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए व देश की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की बात कही
इस अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी रामचंद्र दायमा डॉक्टर मोहम्मद उस्मान कमलेश्वर मीना श्याम बिहारी नायक अंग राज सुमन हरिओम आर्य बुद्धि प्रकाश मीना मीठा लाल मीना व अन्य संकाय सदस्य व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंसेवक व सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे