राज्य

मानवता और इंसानियत की जिंदा मिसाल बना युवादल 

1 महीने के बच्चे के सिर से उठा था मां का साया

गोलू राठौर

संवाददाता रामगंजमंडी

 

रामगंजमंडी

मुस्लिम जाति की महिला नाजमा उम्र 38 वर्ष उत्तर प्रदेश के डिगोली गांव तहसील महाराजगंज जिला जोनपुर की रहने वाली का विवाह 15 वर्ष पहले जोनपुर के पास ही एक गांव के रहने वाले इकबाल के साथ हुआ था इकबाल 10 वर्षों से गुजरात के वापी शहर में एक कंपनी में काम करता है। इकबाल और नाजमा के एक लड़की व दो लड़के हैं। एक लड़के का जन्म एक माह पूर्व ही वापी में ऑपरेशन के जरिए हुआ डिलीवरी के बाद से ही नाजमा की तबियत ठीक नहीं रह पा रही थी। नाजमा का भाई दानिश जो वापी में ही थडे पर ही मशीन लगाकर लेडिस टेलरिंग का कार्य करता है। इकबाल नाजमा को घर पर डिगोली जोनपुर ले जाकर कुछ आराम करवाने की सोच कर रविवार को रात्रि में वापी से गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में अपनी बहन और उसके एक माह के बच्चे को लेकर रवाना हुआ सोमवार को सुबह 10:00 बजे शामगढ़ के आसपास नाजमा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई भाई दानीश ने रेलवे शिकायत नंबर 139 और ऑनलाइन रेलवे इमरजेंसी सेवा पर फोन पर पूरा मामला बताया रेलवे ने ट्रेन के अगले स्टॉपेज रामगंजमंडी में ट्रेन रोककर नाजमा को इलाज के लिए उतार दिया रेलवे सुरक्षा बल के सरदार सिंह ने महिला को रामगंजमंडी के सरकारी अस्पताल भेजा सरकारी अस्पताल में डॉक्टर गोविंद यादव ने महिला को देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी क्योंकि मामला रेलवे का था इसीलिए कोटा जीआरपी थाने को सूचना भेजी गई वहां से नीरज कुमार हेड कांस्टेबल रामगंजमंडी आए और कानूनी कार्यवाही की।

    मदद की दरकार

नाजमा की मौत की खबर सुनते ही उसका भाई जिसके हाथों में 1 साल का बच्चा था और दूध की बोतल थी बिलख बिलख कर रो पड़ा अस्पताल के स्टाफ और मरीजो ने उसे सांत्वना दी इस पर दानीश ने कहा कि मुझे मेरी बहन की लाश यहां से 900 किलोमीटर दूर लेकर जाना पड़ेगा और मेरी जेब में सिर्फ 4000 रुपए हैं और फोनपे पर भी 108 रुपए का ही बैलेंस है। इस मंजर को देख व भाई दानीश की व्यथा सुनने के बाद अस्पताल के स्टाफ और मरीजों ने दानीश को युवा दल सचिव समाजसेवी राजकुमार पारख के नंबर देकर अपनी व्यथा इन्हें बताने को कहा दानीश ने समाजसेवी राजकुमार पारख को फोन करके अपनी पूरी व्यथा सुनाई और मदद करने की अपील की।

   मामले की गंभीरता को समझते हुए युवा दल सचिव राजकुमार पारख ने अस्पताल जाकर पूरी जानकारी ली और युवा दल के सदस्य चेरी सलूजा, बाबूपोरवाल, शरद जैन, राम गुप्ता, अंतिमअग्रवाल, मुकेश गर्ग, शैलेंद्र विनायका, संजय मित्तल, टीकम मित्तल अमित उपाध्याय से चर्चा की सभी ने एक माह के बच्चे की मृत मा की बॉडी को एंबुलेंस से जौनपुर उत्तर प्रदेश भेजने की व्यवस्था करने को कहा जीआरपी थाना कोटा से आए पुलिस अधिकारियों ने कानूनी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाया और लाश को उसके भाई के सुपुर्द किया अस्पताल में एंबुलेंस के चालक बिट्टू सिंह ने राजकुमार पारख के कहने पर झालावाड़ से एंबुलेंस मंगवाई और नाजमा के शव को रवाना किया। इस पूरे प्रकरण में युवादल ने 18000 की राशि एंबुलेंस के चालक को सोपकर मानवता और इंसानियत का कार्य किया, इसके पहले भी कई बार युवा दल इस तरह के कार्य कर चुका है।

    नेचुरल मौत पर रेलवे नहीं देता कोई क्लेम

  दानिश बार-बार यह कहता रहा की इस एक माह के बच्चे को कोई सहायता रेलवे से मिल जावे इस पर राजकुमार पारख ने रेलवे के क्लेम के कैस करने वाले वकील से बात की तो वकील ने कहा कि टिकट होने पर रेलवे सिर्फ एक्सीडेंट पर क्लेम देती है बीमारी या नेचुरल मौत पर कोई क्लेम नहीं मिलता है।

      निश्चित रूप से रामगंजमंडी युवा दल एवम सचिव राजकुमार पारख उस कथन को सार्थक सिद्ध कर रहे हैं कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची उपासना है। मधुबन खुशबू देता है जीवन उसका जीना है जो औरों को जीवन देता है ऐसा ही कार्य राजकुमार पारख एवं रामगंजमंडी युवादल कर रहा है।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *