राज्य

एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में 95 अपराधी गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण एसपी के निर्देशन में कार्रवाई

गोलू राठौर

संवाददाता रामगंजमंडी

1- अवैध हथियार रखने के मामलों में 4 अपराधी गिरफ्तार कर 1 आग्नेय शस्त्र, 3 धारदार हथियार जप्त ।

2-लम्बे समय से न्यायालय वांछित 17 अपराधी गिरफ्तार।

3-चोरी, नकबजनी, लूट के प्रकरणों में चालानशुदा 35 अपराधियों को भी किया गया गिरफ्तार।

4-पूर्व से आपराधिक मामलों में आदतन 39 अपराधियों को भी हुई गिरफ्तारी।

5-जिले की 58 टीमों के 217 अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम ।

 

जिला कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत शंकर ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा दिनांक 24.11.2024 को एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विभिन्न मामलों में 95 आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर अवैध शराब एवं हथियार ज़ब्त कर गिरफ़्तार किया।

 

सुकेत, मोड़क, खतौली, सँगोद पुलिस द्वारा आज जिले में महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, के निर्देशानुसार सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में चालानशुदा, लम्बे समय से न्यायालय / प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।

एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कोटा ग्रामीण के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

अभियान में अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु सभी वृताधिकारियों एवं थानों के थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। अभियान के दौरान कोटा ग्रामीण पुलिस के विभिन्न थानों पर पदस्थापित अधिकारियों / कर्मचारियों की 58 टीमों को गठन किया गया। टीमों में कार्यवाही हेतु 217 पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को शामिल किया गया। 58 टीमों के 217 पुलिस अधिकारियों ने जिले के 240 स्थानों पर दबिश देकर विभिन्न मामलों में 95 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। टीमों द्वारा जिले के सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में पूर्व से चालानशुदा 35 अपराधियों, वांछित 7 स्थाई वारंटियों, 10 गिरफ्‌तारी वारंटियों एवं आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय 39 अपराधियों सहित कुल 95 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया।

 

धरपकड अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा 204 पव्वे अवैध शराब, 1 अवैध देशी कट्टा एवं 3 धारदार हथियार जप्त किये गये है।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *