प्रशासनिक स्तर पर न्हाण लोकोत्सव की तैयारिया शुरू
सांगोद न्हाण के दोनों पक्षो के पंच पटेलों द्वारा सक्षम बैठक आयोजित की गईं

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद में उपखंड अधिकारी सपना कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार सांगोद में आगामी त्योहारो होली, धूलंडी एवं पांच दिवसीय न्हाण लोकोत्सव की पूर्व तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
उपखण्ड अधिकारी सपना कुमारी ने न्हाण अखाडा चौधरीपाडा, न्हाण अखाडा चौबे पाडा के समस्त सदस्यों में बैठक में आमंत्रित कर न्हाण लोकोत्सव के दौरान आयोजित होनी वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी ली। खाडा पक्ष बाजार पक्ष के समस्त प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से सांगोद में 15 मार्च से 20 मार्च में आयाजित होने जा रहे ऐतिहासिक न्हाण लोकोत्सव की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी तथा प्रशासनिक तैयारियों में पूर्ण मदद करने के लिए आश्वस्त किया।
उपखण्ड अधिकारी सपना कुमारी ने न्हाण लोकोत्सव से पूर्व पुलिस उप अधीक्षक, थानाधिकारी, नगर पालिका, सा0नि0वि, विद्युत विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को न्हाण लोकोत्सव के दोनो पक्षों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में न्हाण के रूट का अवलोकन कर विभागीय व्यवस्थाए दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया तथा अधिशाषी अधिकारी मनोज मालव को न्हाण के दौरान चिन्हित जगह पर बैरिकेटिंग, विघुत एवं चलित शौचालय, पेयजल संबंधी समस्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।
न्हाण लोकोत्सव के खाडा एवं बाजार पक्ष के सभी सदस्यों के दिए गए सुझावों पर चर्चा कर उपखण्ड अधिकारी सपना कुमारी ने विभागो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक जोगंेद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी कुश्लेश्वर सिंह, नायब तहसीलदार जुगल नागर, ईओ मनोज मालव, थानाधिकारी लाखन सिंह, खाडा व बाजार पक्ष से समस्त सदस्यगण एवं समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।