
✍आज़ाद शेरवानी
कोटा लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 2 के रीजन 4 के अंतर्गत आने वाले कोटा झालावाड़, बारां, भवानीमंडी के 15 क्लबों का अधिवेशन शिवाय रविवार को लायंस क्लब कोटा सेंट्रल की मेजबानी में सम्पन्न हुआ जिसमें सभी क्लबों के 275 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई मेजबान क्लब लायंस क्लब कोटा सेंट्रल द्वारा सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया
संभागीय अध्यक्ष दिनेश खुवाल, क्लब अध्यक्ष मधु ललित बाहेती एवं संयोजक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक डॉ विनोद लाडिया रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, पूर्व मल्टीपल चेयरमैन अविनाश शर्मा, पीडीजी दिलीप तोषनीवाल, विशाल माहेश्वरी ने सभा को संबोधित किया और निस्वार्थ सेवा कार्य करने को प्रेरित किया
अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने बताया कि संभागीय अधिवेशन शिवाय में लायंस क्लब कोटा सेंट्रल को मिले आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट सहित 21 पुरस्कार मिले
आउटस्टैंडिंग प्रेसीडेंट अवार्ड लायन मधु ललित बाहेती को आउटस्टैंडिंग सेक्रेट्रीअवार्ड राधा खुवाल को कॉन्फ्रेंस कॉर्डिनेटर लायन राजकुमार गुप्ता को बेस्ट लॉयन ऑफ क्लब लायन ललित बाहेती को भामाशाह ऑफ द क्लब लायन राजकुमार कहालिया को लायन ऑफ द क्लब चन्दा बरवाडीया को बेस्ट लायन ऑफ क्लब राम कृष्ण बागला को फेलोशिप टूर गुजरात लायन अशोक लखोटिया को फेलोशिप टूर वियतनाम लॉयन आशा माहेश्वरी, आउटस्टैंडिंग क्लब फॉर एनवायरमेंट अवेयरनेस, आउटस्टैंडिंग क्लब फूड फॉर हंगर, आउटस्टैंडिंग क्लब सेवा और संस्कार, आउटस्टैंडिंग क्लब हुमेनिटी, आउटस्टैंडिंग क्लब इनसेंटिव फॉर यूथ एंड वूमेन, बेस्ट क्लब फॉर मेक्सिमम मेंबरशिप ग्रोथ, बेस्ट क्लब चाइल्डहुड केंसर, बेस्ट क्लब ब्लड डोनेशन, बेस्ट क्लब लायन इमेज, आउटस्टैंडिंग क्लब डायबिटिस अवेयरनेस, एप्रीसिएशन अवार्ड होस्ट क्लब सहित लायंस क्लब कोटा सेंट्रल को इक्कीस अवार्ड मिले