राज्य

रफ़्तार जीवन को दे , वाहन को नहीं… अपनो के घर वापस जाना है तो वाहन सुरक्षित चलाना है

कलक्ट्री चौराहे पर जन जागृति के लिए लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया नुक्कड नाटक

 

कोटा.

परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, टीम जीवनदाता, कोटा सड़क सुरक्षा समिति, लायंस क्लब कोटा साउथ एवं मोदी लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड नाटक का मंचन जगह-जगह किया जा रहा है ताकि लोग सड़क पर चलने के सही नियम जान सके और लापरवाही का दुष्परिणाम क्या होता है इसकी जानकारी भी दी जा रही है।

 

इसी क्रम में शनिवार को कलक्ट्री चौराहे पर नुक्कड नाटक का मंचन किया गया जिसमें बताया गया कि हमें वाहन चलाते समय मोबाइल हेलमेट के अंदर नहीं रखना चाहिए, उसकी स्ट्रिप को ठीक से लगाना चाहिए। कोटा सड़क सुरक्षा समिति के सह सचिव भुवनेश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी के तहत जागरुकता के लिए नुक्कड नाटक का मंचन हुआ जिसमें शहर के प्रबुद्धजन, कलेक्ट्रेट के सरकारी कर्मचारी, अधिवक्ता, व्यवसायी और गुजरते हुये आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोजपुरी, कोटा सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, मोहनजीत सिंह, जगदीश गांधी, तनू जोशी, श्याम सिंह, रामावतार , आरटीओ की ओर से बनवारी लाल लोधिया निरीक्षक उपस्थित रहे। मोदी ग्रुप के चेयरमैन सुशील मोदी, निदेशक राघव मोदी, लॉ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, डॉ सबरीना अंसारी के नेतृत्व में नाटक का मंचन किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब कोटा साउथ के अध्यक्ष किशन गुप्ता , सचिव सुधा शर्मा , प्रतिभा गुप्ता , जगदीश शर्मा , अशोक गुप्ता ने व्यवस्था कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर मनोज पुरी ने कहा कि हम सभी थोडी से लापरवाही से जान जोखिम में डाल देते हैं, हमे हमारे अपनो के पास वापस घर जाना है तो यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में सबसे प्रमुख कारण लापरवाही, शराब और मोबाइल बडा कारण है। भुवनेश गुप्ता ने कहा कि इस दौरान ओवर स्पीड, ओवर टेकिंग के कारण हुई दुर्घटना का दृश्य को नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिसमें दुर्घटना के बाद किस तरह से परिवार तबाह हो जाता है और अपनो के खोने का गम क्या होता है यह बताया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने यातायात नियमों का पालन करने की सभी उपस्थित लोगो ने शपथ ली और कहा कि लोगों के साथ समझाइश भी करेंगे साथ ही अपने परिवार से इसकी शुरूआत करेंगे। इस अवसर पर दुर्घटना के समय गुड सेमेरिटन बनना होगा यह वह व्यक्ति होता है जो सद्भावनापूर्वक, भुगतान या पुरस्कार की अपेक्षा के बिना दुर्घटना, या आपातकालीन स्थिति में घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता या आपातकालीन देखभाल प्रदान करने के लिए स्वेच्छा से आगे आता है।

 

-ये रहे कलाकार विधार्थी

नुक्कड नाटक के मंचन पर कलाकार के रूप में विधार्थी दर्शिका गोयल , नेहा, देव्यानी, मनिका , निखद्द, कुलदीप, वैभव जैन, कृति, दर्शिका गौतम , हर्षिता, कशिश मीणा, प्रिया हाडा, यशभान का विशेष सहयोग रहा।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *