
दिनेश मेहरा बडौद
कोटा जिले के बूढ़ादीत क्षेत्र से निकल रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर चंबल नदी के पास एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया और उक्त हादसे में करौली निवासी 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो आधा दर्जन लोगों को मामुली चोट आई है थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग इंदौर गोद भराई का कार्यक्रम करने गए थे
और इंदौर से गोद भराई की रस्म अदा करके वापस अपने गांव करौली लौट रहे थे तभी बूढ़ादित के पास 8 लाइन पर अज्ञात वाहन से इनकी गाड़ी की टक्कर हो गई इसके चलते उक्त हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
वही कोटा अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति ने और दम तोड़ दिया,मृतकों में सुरेश सोनी ,गीता सोनी व अनिल,बृजेश है जो राजस्थान के करौली के निवासी हैं बूढ़ादीत थाना अधिकारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है मामले की जांच कर रहे हैं और अज्ञात वाहन की भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है वही आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटे आई है जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया है मामले की जांच की जा रही है