राज्य

भाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेकर लौटे मध्य प्रांत के पदाधिकारी 

 

 

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब में आयोजित हुआ । राजस्थान मध्य प्रांत अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि संस्कार, सेवा, और सामाजिक समरसता पर केंद्रित इस आयोजन में देशभर से हज़ारों प्रतिनिधि एकजुट हुए।

राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान मध्य प्रांत से रीजनल महासचिव संदीप बाल्दी, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन सेवा मुकुन सिंह राठौड़, भारत को जानो राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के सदस्य मुकेश लाठी, जयदेव जोशी, दिनेश वैष्णव, नाथद्वारा शाखा से कन्हैया लाल परमार, खुशबू परमार, भावेश मालीवाल, नंदकिशोर बैरागी, चंचल बैरागी, खुश कमल स्वर्णकार सहित कई सदस्यों ने भाग लिया। इस अधिवेशन के माध्यम से दर्शाया गया कि परिषद पिछले 62 वर्षों से “स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत” की परिकल्पना को साकार करने में जुटा है। अधिवेशन में परिषद के कार्यों की समीक्षा की गईं। अधिवेशन में देश के 10 रीजन एवं 80 प्रांत से 3500 से अधिक सदस्य एकत्रित हुए। उत्तर पश्चिम क्षेत्र राजस्थान के 650 से ज्यादा कार्यकर्ता अधिवेशन में सम्मिलित हुए। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पद्मश्री संत बाबा सेवा सिंह, अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय अध्यक्ष कुमार गोयल, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ.अशोक मित्तल रहे। वार्षिक रिपोर्ट राष्ट्रीय महामंत्री डीडी शर्मा ने दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श कुमार गोयल ने भारत विकास परिषद के ध्येय को साझा करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद देश भर में संस्कार और सेवा कायों में जुटी है। मुख्य अतिथि पद्मश्री बाबा सेवासिंह ने कहा कि हर धर्म अच्छे कर्म करने का उपदेश देता है | इंसान को अच्छे काम करने चाहिए। राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक मित्तल ने परिषद के साथ खडे रहने और सेवा में हर प्रकार का सहयोग का आश्वासन दिया। अधिवेशन के दूसरे सत्र में उत्तर पश्चिम रीजन के महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *