
गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी राजस्थान के शिक्षाविदों का महाकुंभ डिवाइन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उण्डवा रोड, रामगंजमंडी में आयोजित होने जा रहा है। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्राचार्य और राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद उपप्राचार्य का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 18-19 जनवरी को कोटा रामगंजमंडी में आयोजित किया जा रहा। प्रथम दिवस का अधिवेशन कोटा शहर में आयोजित होने के उपरांत द्वितीय दिवस का अधिवेशन आज दिनांक 19 जनवरी को डिवाइन पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल उण्डवा रोड़, रामगंजमंडी में आयोजित किया जाएगा।
इस महाकुंभ में मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री मदन दिलावर रहेंगे वही अध्यक्षता संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण और विशिष्ट अतिथि कल्पना देवी विधायक लाडपुरा और सतीश कुमार गुप्ता विशेषाधिकारी शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार रहेंगे।द्वितीय दिवस के अवसर प्रांतीय अधिवेशन में पूरे प्रदेश के कम से कम 1500 प्राचार्य और उपप्राचार्य शिक्षाजगत में नवाचार पर चर्चा और चिंतन-मनन करेंगे ।
सम्मेलन संयोजक शिवनारायण धाकड़ प्राचार्य और प्रहलाद धाकड़ उपप्राचार्य ने बताया कि राजस्थान से सभी जिलों के प्राचार्य और उपप्राचार्य इस प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में उपस्थित रहकर शिक्षा विभाग की उपलब्धियां और आने वाली चुनौतियों पर चिंतन मनन करेंगे।कार्यक्रम में रेसा पी के प्रदेशाध्यक्ष बीके गुप्ता, मुख्य संरक्षक प्रमोद मिश्रा और रेसा वीपी के प्रदेशाध्यक्ष भंवर लाल गुर्जर और महामंत्री हरलाल ढाका सहित पूरी प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं प्रदेश के प्राचार्य,उपप्राचार्य उपस्थित रहेंगे।