रामगंजमंडी में भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस मनाया
जैविक खेती को बढावा देने की अपील, 7 मार्च को कोटा में होगा आयोजन

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी में भारतीय किसान संघ ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया। कृषि विपणन प्रमुख प्रहलाद धाकड़ ने बताया कि संगठन की स्थापना 4 मार्च 1979 को कोटा में हुई थी। उस समय देशभर से 600 किसान यहां पहुंचे थे। संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा स्थापित यह गैर-राजनीतिक संगठन आज देश के 568 जिलों की लगभग सभी पंचायतों तक पहुंच चुका है।
चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री परमानंद ने बताया कि 14 फरवरी को गुजरात में हुए महा अधिवेशन में सभी राज्यों के किसान शामिल हुए। इसमें गौ आधारित जैविक खेती को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। किसानों को पेस्टिसाइड छोड़कर जैविक खेती अपनाने और हर गांव में छोटे-छोटे प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की योजना बनाई गई।
प्रवक्ता गोपाल राठौड़ ने संगठन की उपलब्धियां बताईं। रामगंज मंडी में फसल भाव के बाद लगने वाली टाटी को बंद कराया। पूरे राजस्थान में मंडी टैक्स समाप्त करवाया। घोड़े वाले कांटों की जगह इलेक्ट्रिक कांटे लगवाए।
कोटा संभाग मंत्री सत्यनारायण धाकड़ ने कहा कि यह संगठन किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाता है। भारतीय किसान संघ के मंत्री कमल पाटीदार ने बताया कि 7 मार्च 2025 को कोटा में स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में राधाकिशन शर्मा, शंकर सिंह, जमनालाल किराड, श्याम सुंदर सुथार, रामचंद्र पाटीदार, दुर्गा लाल धाकड़ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।