
गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी में मादक पदार्थों की बिक्री और इससे जुड़ी अवैध गतिविधियों को लेकर हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन को चेतावनी दी है। मंच ने मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 10 दिन के भीतर कार्रवाई की मांग की है।
मंच के अनुसार पिछले 9 महीनों में प्रशासन को चार बार इस मुद्दे से अवगत कराया जा चुका है। दो महीने पहले व्यापारियों ने भी सरकारी कुआं चौराहे पर नशेड़ियों के खिलाफ ज्ञापन दिया था। क्षेत्र में नशे से जुड़ी गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। इससे चोरी और छीना-झपटी की घटनाएं भी बढ़ी हैं।
हिंदू संगठन और व्यापारी समाज ने कहा है कि अगर 10 दिन में नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगी, तो वे समाज के साथ मिलकर सड़कों पर उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि आम लोग पुलिस और प्रशासन से दूर रहना चाहते हैं, इसलिए कई अपराधों की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती। प्रशासन से आग्रह किया गया है कि वह जल्द से जल्द कार्रवाई करे और समाज की आशाओं पर खरा उतरे।
इस दौरान प्रांत आयाम प्रमुख संदीप गुप्ता, सर जिला संयोजक सिद्धार्थ घाटोड, प्रखंड संयोजक रमेश उस्ताद, विजय कुमार, मोनू आदि मौजूद रहे।